नई दिल्ली, अगस्त 26 -- महिंद्रा ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कारों BE 6 और XEV 9e के साथ भारतीय बाजार में जबरदस्त सफलता हासिल की है। हाल ही में लॉन्च हुई BE 6 Batman Edition तो सिर्फ 135 सेकंड में ही पूरी तरह बिक गई जिसने एक नया रिकॉर्ड बना दिया। घरेलू बाजार में यह कामयाबी हासिल करने के बाद अब महिंद्रा यूरोपियन मार्केट में अपनी EV को लॉन्च करने की प्लानिंग कर रही है। हालांकि, यूरोप में एंट्री करना आसान नहीं होगा क्योंकि यहां पहले से ही जर्मन, फ्रेंच और अन्य यूरोपियन ब्रांड्स का दबदबा है। आइए जानते हैं पूरी खबर को विस्तार से।ग्लोबल मार्केट में पहले से मौजूदगी महिंद्रा का फायदा यह है कि उसकी पहले से ग्लोबल मौजूदगी है। कंपनी ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, मिडिल ईस्ट, साउथ अफ्रीका, फिलीपींस, श्रीलंका और नेपाल जैसे देशों में कारोबार कर रही है। हाल ही में B...