जाग्रेब, जनवरी 23 -- कनाडा, अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया और ब्रिटेन के बाद अब खालिस्तानी कट्टरपंथियों ने पूर्वी यूरोप में अपनी गतिविधियां बढ़ानी शुरू कर दी हैं। एक चौंकाने वाली घटना में, क्रोएशिया की राजधानी जाग्रेब स्थित भारतीय दूतावास को खालिस्तानी समर्थकों ने निशाना बनाया है। इस घटना के बाद भारत सरकार ने सख्त रुख अपनाते हुए क्रोएशियाई प्रशासन के समक्ष कड़ा विरोध दर्ज कराया है।क्या है पूरा मामला? रिपोर्ट्स के मुताबिक, प्रतिबंधित आतंकी संगठन 'सिख्स फॉर जस्टिस' (SFJ) से जुड़े कुछ असामाजिक तत्वों ने जाग्रेब में भारतीय दूतावास की सुरक्षा का उल्लंघन किया। इन उपद्रवियों ने न केवल दूतावास परिसर में जबरन घुसने की कोशिश की, बल्कि वहां तोड़फोड़ भी की। मौके पर मौजूद लोगों और अधिकारियों के अनुसार, खालिस्तानी समर्थकों ने दूतावास की दीवारों पर भारत विरोधी ना...