मधुबनी, दिसम्बर 28 -- मधुबनी, निज संवाददाता। जिले के दो होनहार युवा आदित्य आर्यन और अतिंद्र मिश्रा ने मधुबनी का नाम देशभर में गौरवान्वित किया है। इन दोनों द्वारा विकसित स्मार्ट ट्रैवल स्टार्टअप नोमाडिक ने एशिया की सबसे बड़ी बिज़नेस प्लान प्रतियोगिता यूरेका(आई आई टी, बॉम्बे ) में रनर-अप स्थान हासिल कर अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में कुल 43,000 आवेदन आए थे। इतनी कड़ी प्रतिस्पर्धा में फ़ाइनल तक पहुंचना और फिर रनर-अप का स्थान पाना जिले के लिए एक असाधारण उपलब्धि है। नोमाडिक एक तकनीकी प्लेटफ़ॉर्म है जो फ्लाइट टिकटों की कीमत कम होते ही उन्हें ऑटो-बुक कर देता है, जिससे यात्रियों को पैसे की बचत और बेहतर सुविधा मिलती है। आदित्य और अतिंद्र का कहना है कि यात्रियों को अनिश्चित फ़्लाइट प्राइसिंग से राहत दिलाना ही उनका मुख्य उद्दे...