गोरखपुर, दिसम्बर 21 -- गोरखपुर, मुख्य संवाददाता। यारा फर्टिलाइजर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ डीलरों, थोक और फुटकर विक्रेताओं का आरोप है कि कंपनी द्वारा यूरिया के साथ उन्हें यारा लीवा नाइट्रोवोर 25 किग्रा की आपूर्ति दी जाती है। इसे न लेने पर कंपनी यूरिया की आपूर्ति रोक देती है। डीलरों थोक और फुटकर विक्रेताओं ने यारा समेत ऐसा करने वाली दूसरी उर्वरक कंपनियों के खिलाफ जांच करा कार्रवाई की मांग की है। डिलरों की शिकायत है कि उनके पास यारा फर्टिलाइजर्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की डीलरशिप है। कंपनी उनकी फार्म को यूरिया और यारा लीवा नाइट्रोवोर 25 किग्रा आपूर्ति देती है। कंपनी यूरिया की आपूर्ति करने के एवज में यारा लीवा नाइट्रोवोर की मांग लिखित रूप में मांगती है। यदि यारा लीवा नाइट्रोवोर की मांग लिखित में नहीं देते हैं तो यूरिया की आपूर्ति रो...