बदायूं, अगस्त 25 -- यूरिया की किल्लत को लेकर आम आदमी पार्टी के पदाधिकारियों ने विरोध प्रदर्शन किया। शहर के आंबेडकर पार्क पर आयोजित धरना प्रर्दशन में आप के जिला अध्यक्ष भूदेव सिंह ने कहा कि योगी सरकार की लापरवाही ने किसानों की कमर तोड़ दी है। खेती का मौसम चल रहा है और किसानों क खाद उपलब्ध न कराना सीधे-सीधे उनकी आजीविका पर हमला है। मांग की किसानों को तत्काल पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए। खाद वितरण में भ्रष्टाचार और कालीबाजारी बंद की जाये। राकेश सोलंकी, दिनेश सिंह राठौड़, जरीना बेगम, विद्यावती, बृजेश पाल, धर्मेंद्र, मिलन कुमार, जितेंद्र, शेर सिंह अबरार, जयराम आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...