मोतिहारी, सितम्बर 7 -- तुरकौलिया, निसं। तुरकौलिया बोरिंग चौक स्थित इफको बाजार में यूरिया बीज वितरण के दौरान काफ़ी हंगामा हो गया। इस दौरान कुछ असामाजिक तत्व इफको के संचालक सुबोध कुमार के रूम में घुसकर हंगामा करने लगे। जिसकी सूचना पर पुलिस बल के साथ पहुंचे दरोगा रविरंजन कुमार भीड़ को समझाने लगे। इसी दौरान भीड़ से दो युवक सिपाही विकास कुमार के साथ गाली गलौज करते हुए वर्दी पकड़ कर खींचने लगे। पुलिस बलों के साथ उक्त दोनों युवक मारपीट पर उतारू थे। अन्य पुलिस बल के पहुंचने पर भीड़ तीतर बितर हुई। पुलिस कर्मियों के साथ हाथपायी करने वाले एक युवक को पकड़ लिया गया । वह चरगाहा का तबरेज आलम है। उसने बताया कि उसके साथ निमुईया के शिव सिंह के पुत्र रौशन कुमार पुलिस बल के साथ हाथपायी की है। मामले में दारोगा रविरंजन कुमार ने खुद के बयान पर एफ आई आर दर्ज कराया है...