जौनपुर, दिसम्बर 21 -- सुरेरी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के पट्टी जियाराय स्थित साधन सहकारी समिति पर यूरिया खाद वितरण में अनियमितताओं के आरोप लगाते हुए शनिवार को किसानों ने प्रदर्शन किया। करीब 20-25 किसानों ने सचिव अनिल यादव तथा वितरक रामकरन यादव के खिलाफ नारेबाजी की। किसानों का आरोप है कि Rs.266.50 की सरकारी दर वाली यूरिया बोरीRs.300 से Rs.350 में दी जा रही है। अधिक दाम न देने पर खाद नहीं दी जा रही, जबकि चहेते किसानों को एक साथ 10 से 15 बोरी तक दी गई। किसानों ने रजिस्टर में सरकारी दर दर्ज कर अवैध वसूली और थोक में खाद बेचने का भी आरोप लगाया। प्रदर्शन कर रहे किसान प्रदीप ने आरोप लगाया कि समिति पर तैनात वितरक रामकरन यादव द्वारा उनसे एक बोरी यूरिया के लिए 300 वसूले गए, जबकि बोरी पर सरकारी मूल्य 266.50 अंकित है। वहीं किसान पिंटू ने बताया कि उ...