पीलीभीत, जुलाई 8 -- धान और नई फसलों के सीजन के समय पर खाद की किल्लत होने की कथित समस्या के बीच किसानों को शहर की मंडी समिति स्थित केंद्र पर यूरिया नहीं मिल सकी। जबकि डीएपी की खेप अपराहन में पहुंच गई और इसका वितरण किया गया। शहर की मंडी समिति में मंगलवार को यूरिया का स्टाक खत्म हो गया। यहां खाद के केंद्र पर बताया गया कि डीएपी का वितरण चालू है। जिला कृषि अधिकारी नरेंद्र सिंह ने पिछले दिनों बीसलपुर में कई खाद प्रतिष्ठानों पर औचक चेकिंग की थी। इसमें एक स्थान पर टिकरी में स्टाक को लेकर झोल मिला तो इस पर एक्शन किया था। लाइसेंस निलंबित कर यहां संचालकों से जवाब तलब किया गया है। इधर मंगलवार को शहर के मंडी समिति स्थल पर खाद के लिए पहुंचे किसानों को तब मायूस लगी कि जब यहां एक दफ्ती पर लिखा टंगा था कि आठ जुलाई को खाद की गाड़ी नहीं आएगी। इसके बाद किसान...