हमीरपुर, जनवरी 20 -- कुरारा, संवाददाता। कस्बा में यूरिया खाद आने की जानकारी मिलते ही किसानों की भीड़ खाद के लिए एकत्र हो गई। खाद का वितरण किया गया। कस्बा में सहकारी समितियों सहित पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र, हम्मीरदेव फॉर्मर खाद भंडार में यूरिया खाद आने की जानकारी मिलते ही किसानों की भीड़ उमड़ पड़ी। किसानो को साधन सहकारी समिति में खाद का वितरण खाता धारकों को किया गया। प्रभारी सत्यवीर नामदेव ने बताया कि खाद का वितरण किया गया है। पीसीएफ कृषक सेवा केंद्र के प्रभारी जितेंद्र कुशवाहा ने बताया कि खाद का वितरण किया गया है। दो सप्ताह से सहकारी समितियों सहित प्राइवेट खाद विक्रेताओं के यहां भी यूरिया खाद नहीं मिल पा रही थी। किसान अजय सिंह, कल्लू, खड्ग सिंह आदि ने बताया कि इस समय गेहूं की फसल के लिए यूरिया खाद की जरूरत है। बाजार में प्राइवेट खाद विक्रेता मह...