गढ़वा, अगस्त 28 -- श्रीबंशीधर नगर, प्रतिनिधि। क्षेत्र में खाद की किल्लत का सामना कर रहे किसानों का आक्रोश बुधवार को फूट पड़ा। नाराज किसानों ने ट्रॉमा सेंटर के समीप एनएच-75 गढ़वा-मुरीसेमर सड़क को करीब दो घंटे तक जाम कर दिया। अचानक जाम से सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। यात्रियों को उमस और गर्मी के कारण भारी परेशानियों का सामना करना पड़ा। किसानों का आरोप था कि यूरिया खाद नहीं मिलने से कृषि कार्य प्रभावित हो रहा है। उसमें बाद भी प्रशासन खाद उपलब्ध कराने में विफल रहा है। आक्रोशित किसानों ने सड़क पर उतरकर अनुमंडल प्रशासन के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की। उनका कहना था कि जब तक खाद की व्यवस्था सुनिश्चित नहीं होगी तब तक आंदोलन जारी रहेगा। पदाधिकारियों के समझाने के बाद करीब दो घंटे बाद किसानों ने जाम हटा लिया। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस...