गोरखपुर, दिसम्बर 21 -- सहजनवा, हिन्दुस्तान संवाद। पाली ब्लाक के साधन सहकारी समिति पर शनिवार को यूरिया खाद लेने के लिए किसान उमड़ पड़े। किसान खाद लेने की होङ में हंगामा करने लगे। सचिव ने किसी तरह से किसानों को समझा बुझाकर शांत कर खाद का वितरण किया। क्षेत्र में रवि के फसल की सिंचाई होने के साथ ही फसलों में यूरिया खाद डालना जरूरी हो गया है। क्षेत्र के साधन सहकारी समिति डुमरी निवास में पहुंची 450 बोरी यूरिया बटने की सूचना के बाद किसान समिति पर उमड़ पड़े। भीड़ देखकर सचिव परेशान हो गई। किसानों को लाइन लगाने को कहा जिसपर किसान पहले खाद लेने के होङ में हंगामा करने लगे। जिसपर खाद वितरण कुछ देर के लिए प्रभावित भी हुआ।हंगामा को देखकर सचिव श्रवण कुमार ने किसानों को समझा बुझाकर शांत कराया।फिर खाद का वितरण किया।सचिव ने बताया हंगामा को लेकर किसानों शांत...