अमरोहा, जुलाई 9 -- यूरिया खाद को लेकर जिले में मारामारी के हालात बने हैं। जिला प्रशासन भले ही खाद की कमी नहीं होने की बात कह रहा हो लेकिन हकीकत कुछ और ही है। सहकारी समितियों व केंद्रों पर किसानों की भीड़ उमड़ रही है। दुकानदार स्टाक खत्म होने की बात कहते हुए किसानों को बिना खाद दिए ही दुकानों से लौटा रहे हैं नतीजा उन्हें परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिले में यूरिया खाद को लेकर किसानों की परेशानी कम नहीं हो रही है। गर्मी में फसल सूखने की वजह से किसानों को चिंता बढ़ी थी। बारिश होने पर अब फसल की अच्छी पैदावार के लिए यूरिया खाद की कमी बनी है। बताया जा रहा है कि सहकारी समितियों पर यूरिया खाद का पर्याप्त स्टाक नहीं है जबकि निजी दुकानदारों के पास तो खाद है ही नहीं। आलम यह है कि दुकानदार किसानों से रुपये नकद जमा कर किसी तरह खाद का इंतजाम कर र...