बाराबंकी, दिसम्बर 29 -- सैदनपुर। शासन के सख्त निर्देशों के बावजूद भी क्षेत्र में यूरिया खाद की कालाबाजारी रुकने का नाम नहीं ले रही है। किसान एक-एक बोरी यूरिया के लिए साधन सहकारी समितियों से लेकर प्राइवेट दुकानों के चक्कर लगा रहे हैं। एक ओर सरकार किसानो की आय दुगनी करने के लिए काफी प्रयासरत दिखाई दे रही है, वहीं क्षेत्र में यूरिया खाद का अकाल पड़ने के चलते किसान एक बार फिर अपने भविष्य के बारे में सोचने को मजबूर हो रहा है। किसानों ने अपने खेतों में करीब दो माह पूर्व गेहूं, सरसों व आलू आदि फसलों की बुवाई कर दिया था। समय आने पर सिंचाई भी किया परंतु जब खाद डालने का समय आया तो क्षेत्र के खजुरिया, मरकामऊ, बदोसरांय, कोटवाधाम, मेला रायगंज, सैदनपुर आदि विभिन्न कस्बो की खाद की दुकानों पर में यूरिया खाद का अकाल पड़ गया। किसान एक-एक बोरी यूरिया खाद के ल...