सोनभद्र, अगस्त 30 -- म्योरपुर, हिंदुस्तान संवाद। जिला प्रशासन और विभाग के तमाम दावों के बाद भी दक्षिणांचल में यूरिया कि किल्लत कम होने का नाम नहीं ले रही है। यूरिया का पर्याप्त स्टाक नहीं पहुंचने के चलते समितियों से किसानों की भीड़ कम नहीं हो रही है। इसको लेकर आए दिन किसानों की तरफ से धरना-प्रदर्शन किया जा रहा है। प्राइवेट दुकानों पर भी लोगों को यूरिया नहीं मिल पा रही है। इसको लेकर किसानों में आक्रोश देखा जा रहा है। म्योरपुर ब्लाक के ग्राम पंचायत सांगोबांध स्थित लैम्पस पर शनिवार को यूरिया लेने के लिए गए किसानों ने ताला लटकता देखकर विरोध जताया। सैकड़ों किसानों ने लैम्पस का घेराव करते हुए सड़क से लेकर गोदाम तक धरना प्रदर्शन करते हुए नारेबाजी की। किसान विनोद, भगवान दास, प्रदीप यादव, सोनू, उमा शंकर, अरविंद गुप्ता, फूलबसिया आदि ने बताया कि यूरिया...