गढ़वा, सितम्बर 16 -- बिशुनपुरा। प्रखंड अंतर्गत शंकर मोड़ स्थित खाद दुकान पर यूरिया वितरण के दौरान अफरा तफरी की स्थिति रही। मंगलवार को किसान यूरिया खाद समय पर न मिलने व लंबे इंतजार के कारण आक्रोशित हो गये। नाराज किसानों ने सड़क को भी अवरूद्ध कर हंगामा किया। सूचना पर पुलिस पहुंची और लोगों को समझा बुझाकर मामला शांत किया। थाना प्रभारी राहुल कुमार सिंह ने बताया कि रोड जाम की सूचना नहीं है । किसानों द्वारा जल्दी में यूरिया लेने की होड़ थी। उन्हें समझा कर स्थिति पर काबू पाया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...