रामपुर, अक्टूबर 12 -- खरीफ के सीजन में यूरिया के संकट के बाद अब किसान डीएपी की खरीदारी में जुट गए हैं। सहकारी समितियों से लेकर इफको केंद्र और प्राइवेट दुकानों तक जहां भी डीएपी का स्टाक उपलब्ध है, किसान उसे खरीदने के लिए पहुंच रहे और लाइन में लगे नजर आ रहे हैं। खरीफ के सीजन में किसान यूरिया पाने को बेताब दिखे थे। हालांकि, कृषि व सहकारिता विभाग की ओर से उर्वरक की उपलब्धता को समय रहते सुनिश्चित कर लिया गया था और समितियों व निजी दुकानों पर किसानों को समय से खाद उपलब्ध कराई गई थी। अब रबी के सीजन में किसान पहले से ही उर्वरक की तलाश में जुट गए हैं। इसीलिए सहकारी समितियों और निजी दुकानों पर डीएपी के लिए किसान भारी संख्या में पहुंच रहे हैं। बी पैक्स की समितियां अजीतपुर, ककरौआ, पनवड़िया और धमोरा आदि में किसानों की भीड़ लगी रही। किसान डीएपी की एक बो...