हाजीपुर, सितम्बर 14 -- महुआ,एक संवाददाता। यूरिया की किल्लत ने खरीफ उत्पादक किसानों की परेशानी बढ़ा दी है। लंबे समय से बारिश नहीं होने के कारण धान की सूख रही थी। पूर्वा नक्षत्र की हुई बारिश के बाद फसलों को संजीवनी मिली है। फसल में हरियाली लाने के साथ अच्छी उपज के लिए किसान यूरिया देना चाह रहे हैं तो यह मिलना मुश्किल हो रहा है। शनिवार को महुआ के फुलवरिया स्थित बिस्कोमान पर यूरिया के लिए पहुंचे किसानों को निराशा हाथ लगी। किसानों को ऊंची कीमत पर यूरिया खरीद कर फसल में देना मजबूरी बन रहा है। जिससे उनकी जेबें ढीली हो रही है। यहां किसानों ने बताया कि एक तो बारिश नहीं होने के कारण फसल सूख रही थी और धान में बालियां निकलने से कुम्हला रही थी। अंतिम समय में पूर्वा नक्षत्र की बारिश धान की फसल के लिए वरदान साबित हुई है। किसानों का कहना है कि धान की फसल...