जहानाबाद, अगस्त 24 -- अरवल, निज प्रतिनिधि। जिला प्रशासन के अनुसार कृषि वैज्ञानिकों का यह मानना है कि यूरिया की जगह पर किसान अमोनियम सल्फेट का प्रयोग कर अधिक उपज ले सकते हैं। बताया गया है कि सल्फेट में 10.5 किलो नाइट्रोजन व सल्फर 11.5 किलो पाया जाता है। इसका 80-90 प्रतिशत प्रयोग के कारण 8.5 से 9 किलो नाइट्रोजन प्रयोग होता है। अमोनियम सल्फेट में नाइट्रोजन अमोनियम फार्मेट में आता है जिससे यह खेत में धीरे-2 घुलता है और 30-40 दिन तक इसका नाइट्रोजन कार्य करता है। खेत में 80-90 प्रतिशत तक उपयोग होता है। जिससे ज्यादा दिन तक फसल की नाइट्रोजन की पूर्ति होती है। 11.5 किलो सल्फर की वजह से अतिरिक्त सल्फर नहीं डालना पड़ता। प्रति एकड़ 25 किलो का प्रयोग होता है जिसकी लागत 475 रुपए है। इससे वातावरण में प्रदूषण नहीं फैलाता। अमोनियम सल्फेट के प्रयोग से उत्पाद...