सीवान, सितम्बर 23 -- रघुनाथपुर। खरीफ सीजन के अंतिम चरण में वर्षा के साथ जिले के किसान यूरिया की किल्लत से भी जूझ रहे हैं। दुकानदारों द्वारा यूरिया की किल्लत दिखाकर किसानों से मनमाना मूल्य वसूल किया जा रहा है। किसानों की शिकायत है कालाबाजारी में यूरिया 450 रुपये प्रति बोरी बेची जा रही है, वो भी काफी मुश्किल से उपलब्ध हो रहा है। अमहरा गांव निवासी सेवानिवृत्त शिक्षक देवनारायण सिंह ने बताया कि टारी और रघुनाथपुर बाजार के खुदरा विक्रेता मनमाने मूल्य पर यूरिया बेच रहे हैं। प्रखंड क्षेत्र के कई किसानों ने 500 रुपये प्रति बोरी से अधिक मूल्य पर यूरिया मिलने की बात कही है। लाइसेंसी खुदरा विक्रेता दुकानों पर लगे साइन बोर्ड पर स्टॉक शून्य दिखाकर यूरिया नहीं होने का नाटक करते हैं और पिछले दरवाजे से यही यूरिया 400 या 450 रुपये प्रति बोरी में बेच रहे हैं...