मुजफ्फरपुर, सितम्बर 9 -- मीनापुर, हिन्दुस्तान संवाददाता। प्रखंड में यूरिया की कालाबाजारी से किसान परेसान है। 266 रुपये प्रति बैग मिलने वाले यूरिया को 500 रुपये में बेचा जा रहा है। किसान नेता सच्चिदानंद कुशवाहा ने मंगलवार को प्रखंड कृषि पदाधिकारी को ज्ञापन देकर किसानों के हित में तत्काल मामले में संज्ञान लेने की मांग की है। किसान नेता ने बताया कि धान के पौधों के इस वक्त किसानों को यूरिया की दरकार है। यदि तीन दिन में कालाबाजारी नहीं रुकी तो प्रखंड के किसान प्रखंड मुख्यालय पर आंदोलन करेंगे। वहीं, प्रखंड कृषि पदाधिकारी नागेन्द्र कुमार ने यूरिया की कालाबाजारी होने से इनकार करते हुए कहा कि प्रखंड में यूरिया पर्याप्त मात्रा में उपलब्ध है। समन्वयक वितरण की निगरानी की जा रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...