गोंडा, जुलाई 16 -- गोंडा, संवाददाता। जिले में धान की रोपाई व खरीफ फसलों की बुआई के महत्वपूर्ण समय में उर्वरक की किल्लत से किसान परेशान है। इस संबंध में हिन्दुस्तान ने बुधवार के अंक में प्रमुखता से खबर भी प्रकाशित की थी। इसका डीएम नेहा शर्मा ने संज्ञान लेते ही कड़ा कदम उठाया है। उन्होंने दो वरिष्ठ अधिकारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किए हैं। जिलाधिकारी ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि जिले में उर्वरक की उपलब्धता प्रतिदिन प्रातः 10 बजे उन्हें ब्रीफ की जाए और किसानों को निर्धारित दर पर उर्वरक की सहज उपलब्धता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी समिति या निजी विक्रेता द्वारा उर्वरक की कालाबाजारी या अधिक मूल्य पर बिक्री की शिकायत मिलती है तो तत्काल कठोर विधिक कार्रवाई की जाएगी। दोषी अधिकारियों को चेतावनी: जिला कृषि अधिकारी चंद्रप्रकाश स...