नई दिल्ली, जनवरी 1 -- उत्तर प्रदेश में विधानसभा और आगामी स्थानीय निकाय चुनावों से पहले वोटर लिस्ट को दुरुस्त करने के लिए चलाए जा रहे 'विशेष प्रगाढ़ पुनरीक्षण अभियान' (SIR) के दौरान चौंकाने वाले तथ्य सामने आ रहे हैं। राजधानी लखनऊ के फैजुल्लागंज इलाके में बड़े पैमाने पर मतदाताओं के नाम काटे जाने की खबर ने निर्वाचन आयोग को भी चौकन्ना कर दिया है। यहां एक ही बूथ पर करीब आधे मतदाताओं के नाम कम हो गए हैं। इसकी समीक्षा करने खुद यूपी के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (CEO) नवदीप रिणवा मौके पर पहुंचे। एसआईआर में यूपी में सबसे ज्यादा नाम राजधानी लखनऊ में ही कटे हैं। इसे लेकर अधिकारी पहले से चिंतित हैं। इस बीच लखनऊ के फैजुल्लागंज क्षेत्र के भाग संख्या 308 में मतदाताओं की संख्या में भारी गिरावट दर्ज की गई है। सामाजिक कार्यकर्ता ममता त्रिपाठी के अनुसार, इस बूथ...