अलीगढ़, नवम्बर 5 -- यूपी-हरियाणा भूमि विवाद होगा समाप्त,लगेंगे पिलर खैर, संवाददाता। यमुना नदी का बहाव परिवर्तित होने के बाद अक्सर उपजने वाला यूपी हरियाणा भूमि विवाद शायद अब सुलझ जाए। इस विवाद को हरियाणा और यूपी के अधिकारियों की एक बैठक के बाद मंगलवार को भूमि की पैमाइश की गई। इसके आधार पर नदी के दोनों तरफ पिलर लगाए जाएंगे, ताकि यमुना नदी का बहाव बदलने से कोई किसी की भूमि पर अपने कब्जे का दावा न कर सकें। इसमें प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश की खैर तहसील की नायब तहसीलदार टप्पल प्रियंका शर्मा व पलवल के तहसीलदार सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे। उस जमीन की लोक निर्माण विभाग भवन एवं सड़क द्वारा पैमाइश करवा कर पिलर लगवाने का कार्य हरियाणा व यूपी की सीमा में किया जा रहा है। जिसके उपरांत किसानों को रिकार्ड के अनुसार उसपर कब्जा दिलाया जाएगा। प्रथम चरण में ह...