आगरा, दिसम्बर 22 -- 27 से 29 दिसंबर तक जॉन मिल्टन पब्लिक स्कूल में यूपी स्टेट ओपन ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन होगा। डिस्ट्रिक्ट ताइक्वांडो एसोसिएशन के सचिव देवेंद्र सिंह ने बताया कि प्रतियोगिता क्योरुगी और पूमसे में सब जूनियर, कैडेट जूनियर और सीनियर बालक एवं बालिका वर्ग में आयोजित होगी। प्रतियोगिता सेंसर पर आयोजित की जाएगी। प्रतियोगिता में प्रतिभाग करने की अंतिम तिथि 25 दिसंबर है। प्रतियोगिता में जो खिलाड़ी प्रतिभाग करना चाहते हैं वह सचिव देवेंद्र सिंह से संपर्क करें। प्रतियोगिता में पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को प्रमाण पत्र भी प्रदान किए जाएंगे। प्रतियोगिता भारवर्ग के आधार पर आयोजित होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...