आगरा, जून 9 -- प्रयागराज में दो दिवसीय 23वीं उत्तर प्रदेश राज्य जूनियर एथलेटिक चैंपियनशिप का सोमवार को आगाज हुआ। दो दिन चलने वाली प्रतियोगिता का उद्घाटन उत्तर प्रदेश एथलेटिक एसोसिएशन के अध्यक्ष आशुतोष भल्ला व कोषाध्यक्ष नीरज कुमार ने किया। पहले दिन प्रदेशभर से आए एथलीटों ने कड़ी मेहनत कर पदक जीते। उत्तर प्रदेश एथलेटिक्स एसोसिएशन के सचिव नरेन्द्र कुमार ने बताया प्रदेश के 59 जिलों से 600 से अधिक बालक-बालिका दो दिन तक चलने वाली प्रतियोगिता में पदक जीतने के लिए पसीना बहाएंगे। अध्यक्ष आशुतोष भल्ला ने बताया कि 22 से 24 जून तक प्रयागराज में 23वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन होगा। इसमें देशभर से 1400 बालक-बालिका एथलीट प्रतिभाग करेंगे। प्रतियोगिता में पहले दिन बालक अंडर-20 आयुवर्ग में आगरा के अजय ने 3 हजार मीटर दौड़ में स्वर्ण प...