सोनभद्र, जून 7 -- शक्तिनगर, हिंदुस्तान संवाद। यूपी से दो राज्य (एमपी व छत्तीसगढ़) को जोड़ने वाली कोटा-विंध्यनगर मुख्य मार्ग पूरी तरह से गड्ढों में तब्दील हो चुका है। मार्ग पर जगह-जगह बने बड़े गड्ढे जानलेवा साबित हो रहे हैं। लंबे समय से मार्ग का मरम्मत नहीं होने से राहगीर परेशान हो रहे हैं। इस मार्ग से प्रतिदिन हजारों लोग आवागमन करते हैं। रात के अंधेरे में गड्ढे न दिखने से लोग प्रतिदिन चोटिल हो रहे हैं। क्षेत्र के नीरज, सुशांत, रामअवध, टीबी सिंह, रमाशंकर पांडेय आदि लोगों ने आरोप लगाते हुए कहा कि खड़िया चौराहे से लेकर कोटा बोट प्वाइंट के सड़क पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं। एनटीपीसी की तरफ से एक ठेकेदार को खड़िया चौराहे से लेकर पुलिया तक रोड बनाने का ठेका दिया गया था। आरोप है कि सड़क निर्माण में मानक की अनदेखी की गई। लोकल गिट्टी-बालू क...