बुलंदशहर, दिसम्बर 21 -- कोतवाली देहात पुलिस ने आतंक के एक अध्याय का अंत कर दिया। मेरठ के शातिर आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर के खिलाफ यूपी के कई जिलों समेत उत्तराखंड और दिल्ली में आपराधिक वारदातों की लंबी-चौड़ी फेहरिस्त थी। वर्ष 2013 में आजाद उर्फ जुबैर ने लूट की वारदात को अंजाम देकर अपराध की दुनियां में कदम रखा था और 12 साल तक पुलिस के लिए सिरदर्द बना रहा। मेरठ के थाना श्यामनगर लिसाड़ी गेट क्षेत्र स्थित उमर गार्डन कालोनी निवासी आजाद उर्फ जुबैर उर्फ पीटर(35वर्ष) पुत्र मुन्नेखान उर्फ घसीटा बेहद शातिर था। पुलिस की मानें तो वर्ष 2013 में पहला मामला मेरठ के थाना टीपीनगर में लूट का दर्ज हुआ था। इसके कुछ ही दिन पश्चात उसके खिलाफ मेरठ के ही थाना ब्रह्मपुरी में डकैती और आपराधिक साजिश रचने का मामला दर्ज किया गया। इसके बाद शातिर आजाद उर्फ पीटर ने लगाता...