अलीगढ़, दिसम्बर 18 -- अलीगढ़। यूपी शुगर फेडरेशन के सदस्य व पूर्व जिला पंचायत सदस्य नरेंद्र पचौरी के पिता राम विलास पचौरी का बुधवार देर रात को दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। गुरूवार को रामनगर, आईटीआई रोड पर तमाम लोगों ने पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित की। अंतिम संस्कार नुमाइश ग्राउंड स्थित मोक्षधाम में किया गया। वह पुलिस इंस्पेक्टर के पद से रिटायर थे। पुलिस पेंशनर्स के पदाधिकारी सोहनपाल वार्ष्णेय ने भी इस दुखद घटना पर शोक व्यक्त किया। अंतिम यात्रा में तमाम जनप्रतिनिधि व भाजपा संगठन के पदाधिकारी शामिल हुए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...