नोएडा, अगस्त 26 -- नोएडा, प्रमुख संवाददाता। यूपी क्रिकेट लीग में नोएडा के शिवम मावी गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। अब तक हुए छह मुकाबलों में उन्होंने 10 विकेट लेने के साथ ही एक ताबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी भी खेली है। गोरखपुर के खिलाफ हुए इस मुकाबले में वह काशी रुद्रा की ओर से जीत का हीरो बने। गोरखपुर लायंस के खिलाफ 17 अगस्त को हुए मुकाबले में शिवम ने तीन विकेट भी अपने नाम किए। लखनऊ के इकाना स्टेडियम में खेली जा रही यूपी क्रिकेट लीग में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट शिवम मावी ने 10 मुकाबलों में छह विकेट अपने नाम किए। प्रतियोगिता में अभी तक उनका श्रेष्ठ प्रदर्शन 24 रन देकर तीन विकेट है। काशी रुद्रा की ओर से खेल रहे शिवम मावी को यूपी लीग में कई और मुकाबले खेलने हैं। प्रतियोगिता में सबसे अधिक विकेट लेने के लिहाज से वह छठे स्थान पर हैं। वही...