नोएडा, अक्टूबर 2 -- नोएडा। दूसरे राज्यों से पंजीकृत डॉक्टरों को यूपी मेडिकल काउंसिल से पंजीकरण अनिवार्य कर दिया गया है। जिले में दूसरे राज्यों से पंजीकृत 400 से अधिक डॉक्टर कार्यरत हैं। ऐसे डॉक्टरों के कार्य पर जिले में रोक लगाई है। स्वास्थ्य विभाग उत्तर प्रदेश मेडिकल काउंसिल से पंजीकरण के लिए डॉक्टरों को अगले हफ्ते दोबारा नोटिस भेजेगा। स्वास्थ्य विभाग ने जनवरी-फरवरी में भी निजी अस्पतालों को इस बारे में दिशा-निर्देश जारी किए गए थे, लेकिन अभी भी 400 से अधिक डॉक्टरों ने यूपी मेडिकल काउंसिल से पंजीकरण नहीं कराया है। एक हफ्ते पहले स्वास्थ्य विभाग ने सख्ती करते हुए डॉक्टरों के कार्य करने पर रोक लगा दी थी। इसके बाद कई अस्पतालों ने डॉक्टरों के यूपी से पंजीकरण के लिए आवेदन करने का लिखित पत्र स्वास्थ्य विभाग को दिए हैं, लेकिन अभी भी सभी डॉक्टरों न...