लखनऊ, नवम्बर 4 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता उत्तर प्रदेश में निवेश का रंग साल दर साल गाढ़ा होता जा रहा है। ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी (जीबीसी) के अब तक 12 लाख करोड़ की परियोजनाएं धरातल पर उतरी जा चुकी हैं। जीबीसी-5 में पांच लाख करोड़ रुपये के निवेश का लक्ष्य भले ही रखा गया है, लेकिन इसे और भी बढ़ाने की तैयारी है। इंवेस्ट यूपी ने इसको लेकर तैयारियां शुरू कर दी हैं। इसी माह अयोध्या में कार्यक्रम से पहले जीबीसी-5 की तैयारियों के लिए बैठकों का दौर शुरू हो चुका है। इवेंट कंपनियों को जिम्मेदारियां देने के लिए टेंडर निकाल दिए गए हैं। मुख्यमंत्री जीबीसी के सहारे यूपी में निवेश लाकर उद्यमियों के सहारे युवाओं को रोजगार के साधन उपलब्ध करा रहे हैं। अब तक चार जीबीसी हो चुके हैं और अब पांचवें की तैयारी है। बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री कार्यालय से यूपी को ...