वरिष्ठ संवाददाता, जून 16 -- आगरा में राष्ट्रीय जन उद्योग व्यापार संगठन के दो दिवसीय बिजनेस समिट का समापन रविवार को ताज रोड स्थित होटल में हुआ। समापन समारोह में प्रदेश के पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री तथा जनपद प्रभारी जयवीर सिंह ने उद्यमियों से पर्यटन के क्षेत्र में निवेश का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि पांच कमरों वाले होम स्टे के पंजीकरण पर 25 फीसदी सब्सिडी दी जा रही है। महिलाओं और एससी/एसटी वर्ग के लिए यह सब्सिडी 35 फीसदी है। हेरीटेज प्रॉपर्टी में निवेश पर भी इंसेंटिव मिलेगा। इसके साथ ही पर्यटन मंत्री ने प्रदेश के धार्मिक स्थलों के विकास के प्लान की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि एक हजार करोड़ रुपये की योजना से प्रदेश के धार्मिक स्थलों का विकास होगा। कोठी मीना बाजार में बन रहा शिवाजी म्यूजियम दिसंबर तक पूरा कर हैंडओवर कर दिया जाएगा। बटेश्...