नई दिल्ली, अगस्त 23 -- Police Encounter in UP: यूपी में शनिवार तड़के एक बार फिर पुलिस और अपराधी के बीच मुठभेड़ हो गई। गोलियां तड़तड़ाईं और एक लाख रुपए का इनामी बदमाश शंकर कनौजिया मारा गया। शंकर कनौजिया के खिलाफ हत्या और लूट के कई मामले दर्ज थे। वह 2011 से फरार चल रहा था। एनकाउंटर के बाद पुलिस ने बताया कि एसटीएफ की वाराणसी यूनिट को सूचना मिली थी कि लूट और हत्या के मामले में वांक्षित एक लाख रुपए का इनामी बदमाश शंकर कनौजिया आजमगढ़ क्षेत्र में अपने गिरोह के साथ किसी वारदात की फिराक में है। इस सूचना पर पुलिस ने घेराबंदी कर उसे गिरफ्तार करने की कोशिश की लेकिन इस दौरान शंकर कनौजिया ने पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग कर दी। आत्मरक्षार्थ की गई पुलिस की जवाबी फायरिंग में वह घायल हो गया। उसे नजदीकी अस्पताल में ले जाया गया जहां डॉक्टरों ...