अलीगढ़, जनवरी 26 -- यूपी के अलीगढ़ में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में सोमवार को अलीगढ़ में आयोजित विराट हिन्दू सम्मेलन में साध्वी प्राची के पहुंचने के दौरान हंगामा हो गया। सम्मेलन स्थल रामलीला ग्राउंड के बाहर यूजीसी एक्ट विरोध संघर्ष मंच के कार्यकर्ताओं ने अपना विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया। हाथों में काले बैनर व काली पट्टी बांधे यूजीसी एक्ट का विरोध करने वाले सम्मेलन स्थल में घुस गए और मंच के सामने यूजीसी एक्ट वापिस लो के नारे लगाने लगे। इस दौरान मंच पर चढ़ने पर सम्मेलन में मौजूद लोगों व यूजीसी एक्ट का विरोध करने वालों के बीच नोंकझोंक व धक्का-मुक्की हो गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले को शांत कराया। थाना गांधीपार्क क्षेत्र के रामलीला मैदान में सोमवार को विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन किया गया था। साध्वी प्र...