नई दिल्ली, अक्टूबर 20 -- यूपी के सोनभद्र में राबर्ट्सगंज पुलिस, एसओजी और आबकारी विभाग की टीम ने लगभग तीन करोड़ के प्रतिबंधित कफ सिरप के साथ तीन तस्करों को गिरफ्तार किया है। बरामद कफ सिरप दो कंटेनरों पर बोरियों में भरकर गाजियाबाद से झारखंड ले जाया जा रहा था। पुलिस ने दोनों वाहनों को सीज कर दिया है। अपर पुलिस अधीक्षक मुख्यालय अनिल कुमार ने रविवार को बताया कि मुखबिर की सूचना पर शनिवार शाम लगभग साढ़े पांच बजे कोतवाली क्षेत्र के चुर्क मोड़ से दो कंटेनरों को पकड़ा गया। पुलिस टीम को देखकर आरोपी भागने लगे। जांच के दौरान प्लास्टिक की 399 बोरियों में प्रतिबंधित कफ (इसकफ) सिरप की कुल 119675 शीशियां बरामद की गईं। सिरप की अनुमानित कीमत तीन करोड़ रुपये आंकी गई है। ड्रग निरीक्षक ने जांच कर पुष्टि की कि सिरप में कोडिन नामक प्रतिबंधित नशीला पदार्थ है जो एनडीप...