नई दिल्ली, सितम्बर 17 -- उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है। उभांव थाना क्षेत्र के साहुनपुर के पास बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने छुट्टी के बाद सरकारी स्कूल की शिक्षिका और प्रधानाध्यापक से लूट का प्रयास किया। विरोध करने पर बदमाशों ने प्रधानाध्यापक की गोली मारकर हत्या कर दी। वारदात के बाद इलाके दहशत फैल गई। जानकारी के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। मामले में पुलिस ने केस दर्ज कर जांच में जुट गई है। कस्बा के वार्ड संख्या 11 (यादव नगर) निवासी प्रधानाध्यापक 57 वर्षीय देवेंद्र यादव और वार्ड संख्या आठ (बीबीपुर) निवासी शिक्षिका कंचन सिंह देवरिया के लार थाना क्षेत्र के भरौली में तैनात हैं। दोनों मंगलवार को छुट्टी होने के बाद एक ही बाइक से वापस लौट रहे थे। उभांव थाना क्षेत्र के साहुनपुर के पास बाइक सवार नकाबपोश तीन बदमाशों ने ...