विधि सिंह, जून 18 -- यूपी में सड़क हादसों की वजह पता करने के लिए यातायात निदेशालय ने विवेचना सेल बनाया है। इसका प्रभारी डीआईजी ट्रैफिक को बनाया गया है। इसके साथ ही तीन या अधिक मौतों वाले हादसे की विवेचना एएसपी की निगरानी में सीओ करेंगे। अभी तक ऐसे हादसों की विवेचना भी सब इंस्पेक्टर अथवा हेड कांस्टेबिल कर रहे हैं। एएसपी और सीओ अधिक मौतों वाले हादसे में देखेंगे कि एक्सीडेंट की मुख्य वजह क्या रही। रोड इंजीनियरिंग गड़बड़ थी अथवा सड़क पर गड्ढे थे या ओवर स्पीडिंग अथवा नशे में गाड़ी चलाने की वजह से हादसा हुआ। मुख्यमंत्री के निर्देश पर सड़क हादसों में 50 प्रतिशत कमी लाने के लिए यह पहल एडीजी ट्रैफिक के. सत्यनारायण ने की है। विवेचना सेल का आफिस पुलिस मुख्यालय में ही चतुर्थ तल पर बनाया गया है। डीआईजी ट्रैफिक अरविन्द कुमार इसके प्रभारी हैं। साथ ही एए...