विधि सिंह, अक्टूबर 5 -- योगी आदित्यनाथ सरकार उत्तर प्रदेश में होने वाले सड़क हादसों में मृतकों के आश्रित और घायलों को दी जाने वाली मुआवजा राशि बढ़ाने जा रही है। घायलों को 50 हजार और मृतक आश्रित को ढाई लाख रुपये मुआवजा देने की तैयारी है। घायलों को अभी साढ़े 12 हजार और मृतक आश्रितों को 50 हजार रुपये मिल रहे हैं। परिवहन विभाग ने मुआवजा राशि पांच गुना करने का प्रस्ताव शासन को भेज दिया है। यह भी व्यवस्था की जा रही है कि मृतक के हर आश्रित को मुआवजा राशि का हिस्सा जरूर मिले। वर्ष 2021 में सांत्वना योजना के तहत परिवहन विभाग सड़क हादसे में घायलों को साढ़े बारह हजार रुपये की मदद देगा। अगर किसी व्यक्ति की मृत्यु हो जाती है तो उसके आश्रितों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। राशि को काफी कम मानते हुए परिवहन विभाग ने राशि बढ़ाने की पहल की है। यह भी पढ़ें- प...