लखनऊ, दिसम्बर 27 -- UP Cold Wave: यूपी में शीतलहर और घने कोहरे ने जनजीवन बुरी तरह प्रभावित कर दिया है। मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए प्रदेश के 25 जिलों में कोल्ड डे और अत्यंत घने कोहरे का रेड अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, पश्चिमी उत्तर प्रदेश का मेरठ 5.9 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान के साथ प्रदेश का सबसे ठंडा शहर रहा। वहीं, पूर्वी उत्तर प्रदेश के कई हिस्सों में सूरज न निकलने के कारण दिन में गलन बरकरार है। शनिवार को घने कोहरे के कारण हुए हादसों में 4 की जान चली गई। बुलंदशहर, बागपत, बिजनौर और संभल में हुए हादसों में चार की मौत हो गई जबकि नौ घायल हैं। बुलंदशहर में हाईवे पर तीन वाहन टकरा गए जिसमें एक की मौत हो गई और चार घायल हो गए। बागपत में गन्ने से लदी ट्रैक्टर ट्राली पलटने से किसान की मौत हो गई। बिजनौर के हल्दौर क्षेत्र...