विशेष संवाददाता, जून 14 -- उत्तर प्रदेश में फैमिली आईडी दर्ज ब्योरे में अब ऑनलाइन बदलाव किया जा सकेगा। इसमें नए नाम जोड़े जा सकेंगे और मृत्यु या विवाह के कारण परिवार में पहले से दर्ज नाम हटाए जा सकेंगे। इससे राशन कार्ड विहीन परिवारों को बड़ी राहत मिलेगी और वह भी आसानी से फैमिली आईडी के जरिए सरकारी योजनाओं का लाभ पा सकेंगे। असल में लाभार्थीपरक योजना के बेहतर प्रबंधन व पारदर्शी संचालन के लिए यूपी सरकार यहां रहने वालों के लिए फैमिली आईडी योजना संचालित कर रही है। इसमें राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना से लाभान्वित लगभग 3.60 करोड़ राशन कार्ड धारक परिवारों के 15.07 करोड़ सदस्यों के लिए उनकी राशन कार्ड संख्या को ही फैमिली आईडी माना गया है। यह भी पढ़ें- सपा विधायक रमाकांत यादव की जमीन कुर्क, पुलिस ने डुगडुगी बजवाकर कराई मुनादी गैर-राशन कार्ड धारकों ...