एट(उरई), जनवरी 16 -- यूपी के उरई में भीषण हादसा हो गया। झांसी-कानपुर नेशनल हाईवे 27 पर एट कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत जखोली गांव के पास शुक्रवार दोपहर प्याज से भरे तेज रफ्तार ट्रक का टायर फट गया और फिर बेकाबू ट्रक हाईवे किनारे वाहनों का इंतजार कर रहे लोगों पर जाकर पलट गया जिसमें मौके पर ही ननद भाभी और ट्रक ड्राइवर की मौत हो गई जबकि चचेरे भाई-बहन घायल हुए। घायलों में युवती को हालत नाजुक होने पर झांसी रेफर कर दिया गया है जबकि पुलिस ने तीनों मृतकों के शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हादसे से नेशनल हाईवे पर जाम भी लग रहा और मौके पर डीएम एसपी ने पहुंचकर घटना की जानकारी ली। एट थाना क्षेत्र ग्राम जखोली निवासी अनंतराम की बहन लौंगश्री 45 वर्ष पत्नी स्वर्गीय बलवान निवासी ग्राम ऊसरगांव कोतवाली कालपी मकर संक्रांति के मौके पर गुरुवार को...