नई दिल्ली, अक्टूबर 2 -- यूपी के बारांबकी में भीम आर्मी के कार्यकर्ता ने एक पेड़ पर साड़ी के फंदे से लटकर आत्महत्या कर ली। घटना की जानकारी होते ही मौके पर ग्रामीणों की भारी संख्या में भीड़ उमड़ पड़ी। चर्चा है कि इस दौरान युवक ने एक सुसाइड नोट भी लिखा है। जिसमें पुलिस और गांव के तीन लोगों को अपनी मौत का जिम्मेदार बताया है। वह सुसाइड नोट इस समय व्हाट्सएप पर वायरल हो रहा है। हालांकि लाइव हिंदुस्तान उसकी पुष्टि नहीं करता है। पुलिस सुसाइड नोट मिलने से इनकार कर रही है। जैदपुर थाना क्षेत्र के मौथरी गांव में बुधवार की सुबह साड़ी के फंदे से आम के पेड़ पर भीम आर्मी के कार्यकर्ता अशोक (45) का शव लटका मिला। मृतक का गंाव में ही पांच दिन पहले पैसे के लेने देन को लेकर एक युवक से विवाद हुआ था। परिजनों का आरोप है कि पुलिस व गांव के कतिपय लोगों की प्रताणना से तंग ...