विशेष संवाददाता, सितम्बर 23 -- उत्तर प्रदेश में बिजली कनेक्शन लेने की दरें नए सिरे से तय की जाएंगी। बिजली की नई दरें तय करने के बाद नियामक आयोग कनेक्शन की दरों तय करेगा। पावर कॉरपोरेशन ने मौजूदा दरों में 30 से 50 प्रतिशत तक इजाफे की मांग की है। कनेक्शन की पिछली दरें 6 साल पहले यानी, 2019 में तय की गई थीं। बिजली कनेक्शन की दरें कॉस्ट डाटा बुक से तय होती हैं। पावर कॉरपोरेशन नए सिरे से दरें तय करने के लिए नियामक आयोग को प्रस्ताव सौंप चुका है। सूत्र बताते हैं कि नियामक आयोग ने कनेक्शन की दरों पर मिले प्रस्ताव का परीक्षण शुरू कर दिया है। कॉरपोरेशन ने घरेलू कनेक्शन की दरों में भी इजाफे की मांग की है। इसके अलावा उद्योगों के लिए कनेक्शन लेने की दरें 50 प्रतिशत से भी ज्यादा बढ़ाने की मांग की है। यह भी पढ़ें- बढ़ गया बिजली का खर्च? बिना सहमति स्मार...