लखनऊ, सितम्बर 17 -- देश के कुछ हिस्सों से वापसी कर रहा मानसून उत्तर प्रदेश में एक बार फिर सक्रिय हो गया है। इसके कारण कई जिलों में बारिश आफत बनकर बरसी। आकाशीय बिजली गिरने से चार लोगों की मौत हो गई और पांच झुलस गए। मौसम विभाग ने प्रतापगढ़, गोंडा, सीतापुर, बाराबंकी और अमेठी समेत आठ जिलों में भारी से बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा, बांदा, प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ और गोरखपुर समेत 30 जिलों में भारी बारिश की संभावना है। बुधवार को बारिश के दौरान आकाशीय बिजली की चपेट में आने से जौनपुर जिले में तीन लोगों की मौत हो गई। इनमें से दो किशोरों पर खेलते समय वज्रपात हो गया। वहीं, मिर्जापुर में जंगल में लकड़ी बीनने गई महिला झमाझम बारिश के दौरान वज्रपात की जद में आ गई। इससे उसकी जान चली गई। यह भी पढ़ें- UP में IAS और IPS के बाद PPS अफसरों ...