बिजनौर, दिसम्बर 11 -- यूपी के बिजनौर में एक पटाखा फैक्ट्री में आग के बाद विस्फोट होने लगा। इससे फैक्ट्री की टीन भी उड़ गई। पटाखों में विस्फोट के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। फैक्ट्री में एक बार पहले भी इसी तरह की आग लग चुकी है। बताया जा रहा है कि नहटौर थानाक्षेत्र के गांव आकू स्थित पटाखा फैक्ट्री में अचानक विस्फोट हो गया। जिससे हड़कंप मच गया, मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई। पुलिस और दमकल विभाग को घटना की जानकारी दी गई। पुलिस और प्रशासनिक टीम के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गये। मामले में मिली जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह करीब 8:30 बजे आकु के पास स्थित नहर किनारे बनी पटाखा फैक्ट्री में जोरदार विस्फोट हुआ। जिसकी दहल काफी दूर तक सुनाई दी। पटाखा फैक्ट्री में हुए विस्फोट के बाद आसमान में धुंआ ही धुंआ नजर आने लगा। किसी अनहोनी घटना की आशंका ...