विशेष संवाददाता, दिसम्बर 19 -- नए साल में यूपी सरकार पुलिस, शिक्षा, स्वास्थ्य समेत करीब आधा दर्जन से अधिक विभागों में खाली डेढ़ लाख पदों पर भर्ती करने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हाल में बुलाई उच्च स्तरीय बैठक में अफसरों से विभागवार खाली पदों की ब्योरा तलब किया है। योगी ने समीक्षा के बाद वर्ष 2026 में प्रदेश के युवाओं को 1.5 लाख सरकारी नौकरी देने की अनुमति दे दी है। ये पुलिस, शिक्षा, राजस्व, आवास विकास समेत आदि विभागों में दी जाएगी। सर्वाधिक भर्तियां पुलिस और शिक्षा विभाग में होंगी। इसके साथ 2026 में योगी सरकार की सबसे अधिक सरकारी नौकरी देने का रिकॉर्ड बनाने की योजना है।दस साल में रिकॉर्ड दस लाख सरकारी नौकरियां सूत्रों की मानें तो सरकार वर्ष 2026 में पुलिस और शिक्षा विभाग में करीब 50-50 हजार पदों पर भर्ती का विज्ञापन ज...