नई दिल्ली, सितम्बर 23 -- यूपी के सुल्तानपुर से एक दिल दहला देने वाला मामला सामने आया है। जहां लंभुआ तहसील में एक निर्माणाधीन मकान की छत अचानक भरभरा कर गिर गई। हादसे में दो सगे मजदूर भाइयों समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार गंभीर रूप से घायल हो गए। उधर, सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई। ये घटना लंभुआ तहसील के धरियामऊ गांव का है। जहां राम तीर्थ धुरिया नाम के शख्स ने मकान निर्माण का ठेका राम मिलन वर्मा को दे रखा था। सोमवार को उनके मकान में 20x30 एरिया में छत डाली गई। जिसकी जमीन से लगभग 18 फिट की ऊंचाई बताई जा रही है। रात आठ बजे के आसपास जब कार्य पूरा होने के बाद मिक्चर मशीन खोली जा रही थी, तभी छत की शटरिंग एकाएक खुल गई और छत भरभरा कर गिर पड़ी। बताया जा रहा है कि छत पर जहां पांच मजदूर शामिल थे वही मिक्चर मशीन...