मुख्य संवाददाता, जनवरी 7 -- शाहजहांपुर के नीटू गुप्ता गैंग द्वारा संचालित हवाला कारोबार का पुलिस ने भंडाफोड़ किया तो इसमें नये-नये खुलासे होने लगे। पहले दिन शब्बू के नाम पर पंजीकृत फर्म के खाते से 23.65 करोड़ का लेनदेन सामने आया था। जांच आगे बढ़ी तो शाहजहांपुर में तिलहर और बदायूं में दातागंज की दो अन्य फर्मों से 78.6 करोड़ का लेनदेन सामने आ चुका है। चूंकि इन फर्मों का कोई कारोबार नहीं है, जिससे यह सब हवाला की रकम मानी जा रही है। भुता के केसपुर गांव निवासी शब्बू की शिकायत पर पुलिस ने सोमवार को उसके गांव के ही शाहिद और बारादरी के कांकरटोला निवासी अमित गुप्ता को गिरफ्तार कर जेल भेजा था। दोनों ने शब्बू के नाम पर सत्य साहब ट्रेडर्स नाम से फर्म पंजीकृत कराई और उसके खाते के जरिये 23.65 करोड़ रुपये का लेनदेन किया। यह लेनदेन अमित के नाम पर दातागंज...