लखनऊ प्रमुख संवाददाता, जून 13 -- यूपी में बीते कुछ दिनों से कहर बरपा रही गर्मी अब जानलेवा हो गई है। प्रचंड गर्मी से यूपी में 34 लोगों की मौत हो गई। कानपुर-वाराणसी और लखनऊ में सात-सात, प्रयागराज और हमीरपुर में तीन-तीन, उरई में दो और कानपुर देहात व कन्नौज में एक-एक की जान चली गई। इस बीच मौसम विभाग ने राहत की भी खबर दी है। मौसम विभाग के अनुसार लखनऊ समेत ज्यादातर जिलों में 15 जून के बाद बारिश का पूर्वानुमान है। साथ ही 17 तारीख से बिहार में मानसून के सक्रिय होने की भूमिका बननी शुरू हो गई है। ऐसे में मानसूनी फुहारें यूपी को भी भिगोएंगी। शुक्रवार को कुछ जिलों में तेज आंधी और गरज-चमक के साथ हुई बूंदाबांदी से तपिश का सिलसिला कमजोर भी पड़ा। इस दौरान गोरखपुर और अम्बेडकरनगर में बिजली गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने हीट स्ट्रोक से मौत की आशं...