लखनऊ, जून 15 -- समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने 60 हजार से अधिक सिपाहियों को नियुक्ति पत्र वितरण समारोह से कुछ घंटे पहले राज्य में कानून-व्यवस्था का मामला उठाते हुए पुलिसकर्मियों की भर्ती में तेजी लाने का सुझाव दिया। सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर निशाना साधते हुए यादव ने 'एक्स' पर पोस्ट कर कहा, ''पुलिसकर्मियों की कमी को दूर करने के लिए नियमित भर्ती जैसे दूरगामी कदम भी उठाए जाएं, क्योंकि भाजपा राज में जब तीन-चार वर्षों में भर्ती प्रक्रिया पूरी होगी तब तक 50-60 हजार पुलिसकर्मी रिटायर हो चुके होंगे तो पुलिसकर्मियों की कमी फिर वहीं की वहीं रह जाएगी। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व वाली उत्तर प्रदेश सरकार रविवार को पुलिस विभाग की सबसे बड़ी (60,244) आरक्षी (सिपाही) ...